सतत् मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से ही पा सकते है उच्चतम लक्ष्य - सैयद ओवैस अली
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त, देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भूविज्ञान विभाग का स्थापना दिवस बीते दिनों अलीगढ़ में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा मेसर्स सैयद अख़्तर अली ग्रुप के डायरेक्टर, सैयद ओवैस अली को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सबका योगदान ज़रूरी है। सतत् मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से हम अपने उच्चतम लक्ष्य भी पा सकते हैं। इस प्रकार देश के आत्मनिर्भर व सुपर पॉवर बनाने में हम अपना महती योगदान दे सकते हैं। युवा आगे आएं और हमारे साथ मिल कर देश निर्माण में सहयोग दें। समारोह में अमुयू के कुलपति प्रो. मुहम्मद गुलरेज़, भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. कुंवर फ़राहीम ख़ान, प्रो. एमई मोंडल, प्रो. राशिद उमर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों को शिक्षा का महत्त्व समझाते हुए महिला शिक्षा को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि कि पैगंबरे-इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलयहि व सल्लम) ने बेटियों की तालीम की ओर विशेष तवज्जो दिलाई है। हमें भी अपनी बेटियों की तालीम पर ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने का आह्वान करते हुए जानकारी दी कि उनके संस्थानों में महिलाओं का अनुपात ज़्यादा है। सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है। सैयद ओवैस अली ने यह भी बताया कि माइनिंग, मिनरल्स के साथ ही वे इंडस्ट्रियल वेस्ट के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक़ औद्योगिक अपशिष्ठ सस्ता मिलता है, मेहनत कर के जिससे बहुत से क़ीमती उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं। इस तरह औद्योगिक अपशिष्ठ से पर्यावरण को जो नुक़सान पहुंच रहा है, उससे भी बचा जा सकता है। इस क्षेत्र में शोध की इच्छा रखने विद्यार्थियों को उन्होंने अपने साथ काम करने के लिए निमंत्रित भी किया।
18 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
समारोह में श्री अली द्वारा विभाग के 18 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपनी क़ाबिलियत के बल पर उच्च पद हासिल किए। अमुवि. के कुलपति प्रो. मुहम्मद गुलरेज़ ने शिक्षा व उद्योग तथा रोज़गार के बीच मज़बूत पुल बनाने के श्री अली व भूविज्ञान विभाग के प्रयासों की तारीफ़ की।