पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र का हो रहा बहुआयामी विकास

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से रीको क्षेत्रों को मिल रहा नवसंजीवनी रूप

अजमेर, राज्य सरकार की औद्योगिक प्रगति और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देने की नीति के तहत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के निर्देशो से रीको एरिया खोड़ा में आरसीसी नाली एवं वर्षा जल संग्रहण कार्य हेतु 632.16 रूपए लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है। यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था और वर्षाजल प्रबंधन को आधुनिक स्वरूप मिलेगा।

इस महत्वपूर्ण परियोजना के साथ औद्योगिक क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक और मील का पत्थर जुड़ गया है। यह योजना ना केवल मानसून में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाएगी, बल्कि रीको क्षेत्र में सुगम परिवहन, स्वच्छता और सौंदर्यकरण को भी बढ़ावा देगी।

हाल ही में मंत्री रावत के निर्देशो से निम्न विकास कार्य पूर्ण करवाए गए हैं। इनमें रीको एरिया रूपनगढ में 149.97 लाख की लागत से डामर सड़क की रिकारपेटिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिससे उद्योगपतियों और आमजन को बेहतर यातायात सुविधा मिली है।

रीको एरिया खोड़ा में 146.01 लाख की लागत से सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य भी सफलता पूर्वक संपन्न करवाया गया, जिससे क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही में अब कोई बाधा नहीं आती।

इन समग्र प्रयासों ने रीको क्षेत्रों को एक उन्नत औद्योगिक पहचान दिलाने का कार्य किया है। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत की प्राथमिकता सदैव यह रही है कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र न केवल सांस्तिक और धार्मिक दृष्टि से समृद्ध हो, बल्कि औद्योगिक विकास में भी अग्रणी बनकर उभरे।

मंत्री रावत का स्पष्ट संदेश

औद्योगिक क्षेत्र रीको का विकास केवल सड़क और नाली तक सीमित नहीं है, यह क्षेत्रीय समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार और राज्य की आर्थिक वृद्धि की आधारशिला है। हर योजना का उद्देश्य है। सुविधा, संरचना और स्वावलंबन का सशक्त समागम।

रीको एरिया खोड़ा और रूपनगढ में किए जा रहे यह बहुआयामी कार्य क्षेत्र में औद्योगिक निवेश और व्यापारिक गतिविधियों को गति देंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।