राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन जारी ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई

अजमेर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों  तथा आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त की गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक (छात्रावास) अरविन्द कुमार सैनी ने बताया कि छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की संख्या कम होने, सीटें रिक्त रहने तथा बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में स्वीकृत नवीन छात्रावासों को संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर इनमें भी प्रवेश दिये जाने के लिए छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई जाती है। साथ ही छात्रावास प्रवेश पोर्टल को भी नवीन आवेदन के लिए दिनांक 31 अगस्त तक चालू रखने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।