भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, पीएम मोदी समेत 195 को टिकट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया। बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से हैं वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से मैदान में होंगे। जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से मैदान में उतारा गया है।  बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं 47 युवा उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. बीजेपी ने 27 एससी और 18 एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिया है.