बीजेपी का घोषणा पत्र झुंट का पुलिंदा; अजमेर का पूर्ण विकास मेरा उदेश्य - रामचंद्र चौधरी

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी पत्रकारों से रूबरू हुए और अपने सम्बोधन में कहा की अजमेर को विकास की नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे।  कांग्रेस आलाकमान ने दिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने पर आभार जताया और अजमेर की जनता पर भरोसा जताया कि अजमेर की जनता जिताकर  लोकसभा भेजेगी।  रामचंद्र चौधरी ने कहा की यदि वो सांसद बनते तो सबसे पहले अजमेर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाकर अजमेर को विकास के मार्ग पर अग्रसर करूँगा। 

कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिए और कई घोषणाएं की, जिनमे अजमेर को शैक्षिक हब बनाने, इंडस्ट्रियल हब बनाने, सिरामिक हब बनाने, अजमेर में आईआईटी एवं आईआईएम बनवाएंगे, दूधवालों और किसानो के लिए काम करेंगे, चम्बल का पानी अजमेर के हर गांव में पहुंचाएंगे, अजमेर में रिंग रोड बनाने का प्रयत्न करेंगे।

 

अजमेर तो डेयरी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करेंगे

गौरतलब है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी पिछले २५ साल से अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रहे है, पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अजमेर डेयरी को डेनमार्क के समकक्ष विकसित करेंगे। अजमेर डेयरी से जुड़े सभी पशुपालको को इसका लाभ होगा। 

 

बीजेपी का घोषणा पत्र झुंट का पुलिंदा

रामचंद्र चौधरी पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के के घोषणा पत्र को झुंट का पुलिंदा करार दिया। बीजेपी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा की बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है।  धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है, अजमेर के बीजेपी के सांसद पांच साल में कभी जनता के बीच नहीं गए। बीजेपी के दिवालियापपन का उदहारण देते हुए कहा बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नहीं है, वो कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को बीजेपी में शामिल कर टिकट दे रहे है।