अजमेर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, लाखों का अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, तीन गिरफ्तार
अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने रविवार को अवैध मादक पदार्थ 355 ग्राम एमडी ड्रग्स और 16.300 किलो डोडा चूरा पकड़ा। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मामले दर्ज किए हैं। जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ 355 ग्राम एमडी ड्रग्स की अनुमानित बाजार कीमत 35 लाख रुपये और डोडा चूरा की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी के मद्देनजर उपनिरीक्षक सोमेन्द्र कुमार रेलवे स्टेशन अजमेर के प्लेटफार्म नम्बर 4 व 5 पर एक आरोपी को पकड़ा। उसका नाम विजय गुर्जर पुत्र भंवर लाल जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी गुर्जरदा मन्दसौर जिला मन्दसौर था। उसके कब्जे से एक बैग मिला, जिसमें कुल 355 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त किया गया।
इसी प्रकार जीआरपी थानाधिकारी अनिल देव रेलवे स्टेशन अजमेर के प्लेटफार्म नंबर पांच पर सुखप्रीत सिंह पुत्र रूलदु सिंह जाति सिख उम्र 26 साल निवासी विरक खुर्द पुलिस थाना सदर भटिंडा जिला भटिंडा पंजाब व संदीप सिंह पुत्र मंगल सिंह जाति सिख उम्र 32 साल निवासी अकलिया जलाल बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा के पास पुलिस थाना दयालपुरा जिला भठिंडा पंजाब को पकड़ा। उनके कब्जे से दो बैग, जिसमें एक बैग में 6.500 किलोग्राम और दूसरे बैग में 9.800 किलोग्राम कुल 16.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को जब्त किया गया।