चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिक सुविधा केन्द्र पर कर सकेंगे डाक मत पत्र से मतदान

 लोकसभा आम चुनाव-2024 में चुनाव कार्य में नियुक्त विभिन्न श्रेणियों के कार्मिकों (सरकारी कर्मचारी, पुलिस, ड्राइवर, माइक्रो ऑब्र्जवर इत्यादि) को अपने मत का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र प्रकोष्ठ द्वारा मतपत्र जारी किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को डाक मतपत्र की सहायता से मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के निर्देशानुसार 14 अप्रेल से 20 अप्रेल तक द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षण स्थलों पर सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए है। पुलिस कार्मिक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन अजमेर में एवं आरएसी कार्मिक कार्यालय कमाण्डेंट हाडा रानी महिला बटालियन नारेली (अजमेर) में 14 अप्रेल से स्थापित सुविधा केन्द्र पर अपना मतदान कर सकेंगे। सरकारी कर्मचारी, ड्राइवर, माइक्रो ऑब्र्जवर इत्यादि कार्मिकाें के मतदान के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी किशनगढ़, केकड़ी, ब्यावर एवं नसीराबाद के स्तर पर सुविधा केन्द्र का गठन किया गया है। सम्बन्धित कार्मिक इन सुविधा केन्द्र पर भी मतदान कर सकते है। जिन कार्मिकों ने फार्म 12 अथवा 12-क भरा है और उनकी बाद में ड्यूटी निरस्त हो गई है। वे कार्मिक भी बनाए गए सुविधा केन्द्र पर मतदान कर सकते है।