गौशालाओं का हुआ निरीक्षण

अजमेर, 7 जून। गोपालन विभाग की निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा ने शुक्रवार को जिले की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुनिल घीया ने बताया कि श्री पुष्कर गौआदि पशुशाला, लोहागल पहुंच कर गौशाला व्यवस्थापकों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उन्होेंने गौशाला संचालकों को सुझाव दिया कि दो शेड के बीच की जगह को ग्रीन नेट से कवर किया जाए। इससे गौवंश पर सीधी धूप नहीं पड़ेगी। उन्होंने वहां पर गौवंश की पूजा करके गौशालाओं की व्यवस्थाओं की सराहना की। गौवंश के लिए दाना, चारा, पानी, की उचित व्यवस्था की प्रशंसा की। साथ ही पानी की कमी को देखते हुए गोपालन विभाग द्वारा टेंकर से पानी सप्लाई व्यवस्था का शुभारम्भ किया। गौशाला के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण हटुका, सचिव श्री संजय अग्रवाल एवं व्यवस्थापक श्री राजेश पाराशर ने गौशाला की तीन अन्य शाखाओं को भी गोपालन विभाग से अनुदान दिलवाने के लिए कहा।

डॉ. सुनिल घीया ने बताया कि उन्होंने श्री ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र गौशाला नारेली का निरीक्षण किया। उन्होंंने वहां गौवंश के लिए दाना, चारा एवं पशुचिकित्सा व्यवस्था की सराहना की। गौशाला के शेड में छाया की उचित व्यवस्था की सराहना की। गौशाला के संचालक श्री सुकांत जैन व श्री विरेन्द्र जैन ने गौशाला के लिए आधुनिक तरीके से नया शेड बनाने की जानकारी दी। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पशुचिकित्सालय भी साथ में बनाया जाएगा। गौशाला विकास योजना की जानकारी दी गई। ऑनलाईल आवेदन करने की सलाह दी। इससे अधिक से अधिक गौशालाओं को राज्य सरकार की इस योजना से लाभान्वित किया सकेगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिले की पूर्व में चिन्हित की गई गौशालाओं के लिए आवश्यकतानुसार टेंकर द्वारा जल वितरण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान विभाग से डॉ. साकेत पाठक, डॉ. शैलेश तिवारी, डॉ. रिपू मधुकर, श्री भुवनेश जोशी एवं श्री जिगनेश गमेती उपस्थित थे।