"मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी..." तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने
दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने 9 जून को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ एवं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया। 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार की शपथ ली है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान और अश्विनी वैष्णव, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सहित एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता सहित प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे।
पडोशी देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपने पुत्र अनंत अम्बानी एवं अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी उपस्थित रहे।
ये पड़ोसी देशो के प्रमुख रहे उपस्थित
प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता भी शामिल हुए जिनमे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे आदि विदेशी मेहमानो की उपस्थिति में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ ली।
अनुपम खेर, अजय देवगन, अनिल कपूर, भोजपुरी सुपरस्टार, आदि ने प्रधानमंत्री को तीसरी बार शपथ लेने पर बधाई दी।