केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र का अवलोकन
अजमेर । केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को अपने अजमेर प्रयास के दौरान तबीजी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का अवलोकन किया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री धमेन्द्र सिंह भाटी ने केन्द्र की गतिविधियों से अवगत कराया। कृषि विज्ञान केन्द्र में उन्होंने खरगोश पालन ईकाई, कुक्कुट पालन, एजोला उत्पादन, सिरोही बकरी पालन, सोलर स्पेयर, ड्रोन द्वारा स्प्रे, नेपीयर घास, गिर गाय पालन, गौमूत्र संग्रह, लघु दाल मिल, लघु तेल मिल, सोलर ड्रायर तथा बीज विधायन केन्द्र का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इन नवीनतम तकनीकों को खेत तथा किसानों तक पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए। गौवंश को चारा खिलाया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित बकरी पालन प्रशिक्षण में पशुपालकों के साथ संवाद भी किया। उनके साथ श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति डॉ. बलराज सिंह, प्रसार शिक्षा के निदेशक श्री सुदेश कुमार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी के निदेशक डॉ. जे.पी. मिश्रा, जिला परिषद सदस्य श्री महेन्द्र सिंह मझेवाला भी थे।