जल संसाधन मंत्री ने की जनसुनवाई

अजमेर । जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को रूपनगढ़ उपखण्ड कार्यालय में जन सुनवाई कर आम जन को राहत प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए नागरिकों में अपनी परिवेदनाएं रखी। उपखण्ड अधिकारी श्री मुकेश चौधरी ने बताया कि जन सुनवाई में 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनका संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। भिलावट गांव के तालाब में उगी झाड़ियों को हटाने के निर्देश प्रदान किए गए। सिनोदिया ग्राम के श्री अरूण द्वारा बिजली के वोल्टेज में उतार-चढ़ाव तथा अवैध कनेक्शन की समस्या बताई। इसका निराकरण एक सप्ताह में करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सिणगारा ग्राम का हैण्ड पम्प भी मरम्मत किया जाएगा। इसके लिए सामग्री ग्राम पंचायत द्वारा दी जाएगी। तकनीकी सहयोग जलदाय विभाग द्वारा आगामी 2 दिन में उपलब्ध करवाने के लिए कहा। करकेड़ी में पेयजल पाईप लाईन से राहत पहूंचाने के निर्देश दिए। मोतीपुरा गांव में ट्वूबवेल से पेयजल लाईन से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर किशनगढ़ के प्रधान श्री रामचन्द्र थाकण, विभिन्न गांवों के सरपंच, तहसीलदार श्रीमती कीर्ती भारद्वाज, विकास अधिकारी श्री महेश चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता श्री भुवनेश्वर अग्निहोत्री, श्री गीरीराज प्रसाद गुप्ता, श्री मूलचन्द राईका, श्री डी.सी. किरण सहित गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।