अजमेर अभियंता संस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
अजमेर । अभियंता संस्थान के सचिव श्री अरविंद अजमेरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को अतंराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 6.15 बजे अजमेर अभियंता संस्थान के कैम्प्स में योग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अजमेर अभियंता संस्थान के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहकर योगाभ्यास करेंगे। योगाभ्यास हेतु संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री उमेश काबरा द्वारा तराना योग स्टूडियो, पंचशील नगर की योग अध्यापिका श्रीमती तारा पारिक को आमंत्रित किया गया है। श्रीमती तारा पारिक अजमेर शहर की प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक हैं एवं आपकी प्रतिदिन योग की क्लास चलती हैं। अजमेर अभियंता संस्थान में आप विशेष आग्रह के पश्चात ही आना स्वीकार किया है।
अजमेर अभियंता संस्थान परिसर में गत दो वषोर्ं से सुबह के समय सदस्यों द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है। योगाभ्यास से न सिर्फ शरीर में फूर्ति, स्वास्थ्य रहती है वरन् सभी सदस्यों में आत्मविश्वास भरता है । संस्थान सभी सदस्यों के साथ साथ अजमेर शहर में भी योग के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं। इस अवसर पर अजमेर अभियंता संस्थान ने अपने सभी सदस्यों को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम ( प्रोटोकॉल) की हिन्दी एवं अंग्रेजी की प्रति भी उपलब्ध कराई गई है। इसे सभी सदस्यों द्वारा शहर के अन्य नागरिकों को पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है।