अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 :- रैली से किया योग के लिए जागरूक अजमेर ।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरूवार को रैली का आयोजन किया गया।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीना ने बताया कि योग में सहभागिता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों को योग दिवस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। साथ ही पुलिस लाईन ग्राउण्ड अजमेर के बाहर योगाभ्यास के सम्बन्ध में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा एक रंगोली दिवार का भी आयोजन किया गया। रंगोली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस रैली को डॉ. रामरत्न मीना, डॉ. इन्दुबाला, डॉ. शिवराम शिवर, डॉ. कमलेश पारीक एवं विजय पाल, कमलेश शर्मा द्वारा सफल बनाया गया।

सम्भाग स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाईन में

आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार 21 जून को 10वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह स्वयं और समाज के लिए योग थीम पर अजमेर जिले में विभिन्न नवीन गठित जिला केकड़ी, ब्यावर के साथ-साथ विभिन्न ब्लॉक, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर भी किया जाएगा। इस दिन 21 जून प्रातः 7 बजे से अजमेर शहर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में सम्भाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीना ने दी। इसमें समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे।