30 जून को होगी प्री-डीएलएड परीक्षा:जिले में 13 हजार 621 छात्र होंगे शामिल, जिले में बनाए 43 केंद्र
प्री-डीएलएड परीक्षा 30 जून को साढ़े 12 से साढ़े 3 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं
डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इस साल यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है
झालावाड़ जिला समन्वयक डॉ. फूलसिंह गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ जिले में कुल 43 परीक्षा केंद्रों पर 13621 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा के आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट
https://predeledraj2024.in
से डाउनलोड करके उसमें लिखे अनुदेशों का अध्ययन कर लें। प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर अविलंब वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर अथवा समन्वयक कार्यालय में 9116828238 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा 30 जून को साढ़े 12 से साढ़े 3 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा
परीक्षा केंद्र पर यह सामग्री लेकर आएं
जिला समन्वयक ने बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, नीले, काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो, वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड) लेकर आएं।श
यह रहेगा प्रतिबंधित
परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाइड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि और किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है