महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना
57.78 लाख की राशि आंवटित
अजमेर । महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद अजमेर क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए राशि 57.78 लाख का आंवटन प्राप्त हुआ है। इस राशि को ग्राम पंचायतों की संख्या के समानुपात में पंचायत समितियों का उप आंवटित करते हुए योजना की दिशानिर्देशिका अनुसार निर्धारित श्रेणी के कार्यो पर जनसहयोग द्वारा विकास कार्य कराए जा सकेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना ने बताया कि महात्मा गांधी जनभागीदारी योजनान्तर्गत सामुदायिक परिसम्पतियों के सृजन के लिए 30 प्रतिशत जनसहयोग, सृजित परिसम्पत्ति पर दानदाता का नाम अंकन करने की स्थिति में 51 प्रतिशत जनसहयोग, शमशान एवं कब्रिस्तान की चारदिवारी मय सुविधाओं यथा वृक्षारोपण, टीनशेड, चबूतरा आदि निर्माण कार्य के लिए 10 प्रतिशत जनसहयोग, अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्र (ग्राम के कुल जनसंख्या में से अनुसूचित जाति एवं जनजाति दोनों को सम्मिलित करते हुए 40 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या जनगणना 2011) में 20 प्रतिशत जनसहयोग राशि के प्रस्ताव प्राप्त कर कार्य कराए जा सकेंगे।