सादिया अजमेरी बनी जिला टॉपर

एडवोकेट हाजी नासर खान स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न

फ़ोटो न, 01
सरवाड
मुस्लिम यूथ डेवलपमेन्ट एंड एजुकेशन सोसायटी एवं इकरा कोचिंग ग्रुप द्वारा राज्य के प्रतापगढ़ के बारी दरवाजा जमात खाना हाल में सोमवार् को  मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सन्दर्भ में एडवोकेट मोहम्मद हुसैन मंसुरी से मिली जानकारी के अनुसार आयोजित  प्रोग्राम में सत्र 2023 - 24 में 10 वीं, 12 वीं बोर्ड में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ, धरियावद , छोटीसादड़ी, पारसोला, पीपलखूंट, अरनोद, दलोट और धमोतर ब्लॉक के 80 छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावक के साथ भाग लिया। सभी को मुस्लिम यूथ डेवलपमेंट एंड एजुकेशन सोसायटी के जिला संयोजक एडवोकेट मंसूर खान द्वारा सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
  इसके अलावा इस प्रोग्राम में इकरा कोचिंग सेंटर के टॉपर स्टूडेंट्स सकीना शाह 82.17 प्रतिशत, अलीनूर 81.83 प्रतिशत ,रेहान बेग 81.17 प्रतिशत, आफरीन खान 80.83 प्रतिशत अंक लाने वालो को इकरा ग्रुप के मेंबर मोहम्मद नोमान सर द्वारा इकरा नोमान सिल्वर मेडल से नवाजा गया वही 12 वी कला वर्ग में  94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर रही सादिया अजमेरी को चार हजार रुपये की नगद राशि देकर हौसला अफजाई की गई। 
समारोह की अध्यक्षता रा. सी . से.  स्कूल के प्राचार्य शेख मोहम्मद शाहिद द्वारा की गई, मुख्य अतिथि असरा वेलफेयर सोसाइटी चित्तौड़गढ़ के संस्थापक मोहम्मद सिद्दिक नूरी साहब , विशिष्ट अतिथि रा. सी. से. स्कूल के प्रिंसिपल अय्यूब खान साहब, विजन कैरियर पॉइंट के संस्थापक और वाइस प्रिंसिपल फजलुर्रहमान साहब , केरियर काउंसलर इफ्तिखार खान साहब ने बच्चो की हौसला अफजाई के साथ साथ अपना कैरियर कैसे बनाया जाए इसके लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि नूरी साहब ने कहा की बच्चो को तालीम दिलाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। फजलुर्रहमान साहब ने कहा की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रतिशत कैसे बना सकते उसके बारे में जानकारी दी। अय्युबखान साहब ने अपने वक्तव्य में बोला की तालीम ही तरबियत है, तालीम ही तरक्की है,तालीम हासिल करना ही जिंदगी का असली मकसद होना चाहिए। 
इस प्रोग्राम में इकरा कोचिंग ग्रुप के मेंबर्स एडवोकेट मंसूर खान, एडवोकेट इरशाद कुरैशी, एडवोकेट मोहम्मद हुसैन मंसूरी, इकराम सर, जाहिर खान, नसीर मोहम्मद, आबिद हुसैन शाह, मोहम्मद शकील , मोहम्मद नोमान सर, मोहम्मद यूनुस मंसूरी, हाजी इमदाद मिर्जा, शोएब खान, एडवोकेट अमजद खान, एडवोकेट, मखमद खान , एडवोकेट मोहम्मद यूसुफ शेख, एडवोकेट शाकिर शाह, एडवोकेट रिजवान शेख, हाजी बाबू खां, अब्दुल रज्जाक निलगर, थानेदार  मोहम्मद परवेज शाह, एस आई अशरफ मिर्जा, कालू खा घोसी, अय्यूब खान (बबलू),अल्ताफ हुसैन अजमेरी , मोहम्मद रफीक शेख बसाड़, मोइनुद्दीन अजमेरी हथुनियां, मनसब अली कचनारा, अफजल सर गादोला, सय्यद जुबेर अहमद धरियावद, इब्राहिम खान धरियावद, शब्बीर जी पीटीआई धरियावद, बाबू खां जी छोटी सादड़ी, शहनाज मैडम, आरिफा मैडम, आदि ने प्रोग्राम में शिरकत की। प्रोग्राम का सफल संचालन एडवोकेट एम डी हुसैन मंसूरी ने किया। अंत में आभार एडवोकेट मंसूर खान ने व्यक्त किया।
फ़ोटो न, 01 केप्सन
राज्य के प्रतापगढ़ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का दृश्य