समन्वय बैठक आयोजित
अजमेर । विभागों में आपसी समन्वय के लिए सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने कहा कि बारिश के कारण मौसमी बीमारियों के बढ़ने की आशंका रहती है। इनसे बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाए। समस्त चिकित्सालयों में मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक दवाईयां एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। किसी क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के पाये जाने पर विभागीय निर्देशानुसार कार्यवाही करे।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जल भराव के चिन्हित स्थानों पर लगातार नजर रखी जाए। बारिश के दौरान अधिकारी क्षेत्र की नियमित जानकारी ले। जलभराव वाले स्थानों से जल निकासी की व्यवस्था की जाए। कार्यकारी संस्थाओं को मडपम्प राउण्ड द क्लॉक तैयार रखने के निर्देश दिए गए। जेएलएन चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि मेन हॉल के ढ़क्कनों की जांच करावें। मानसून की बारिश में समस्त मेन हॉल ढ़के होने चाहिए। पौधारोपण की सूचना को तरू अजमेर पोर्टल पर नियमित अपडेट करें। पौधारोपण के लिए प्रत्येक विभाग के लिए नोडल नियुक्त किया गया है तथा शहरी क्षेत्रों में कलस्टर बनाकर प्रभारी बनाए गए है। सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें।
इस अवसर पर लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती अपूर्वा परवाल, एडीए के उपायुक्त श्री भरतराज गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।