राष्ट्रीय लोक अदालत
तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
अजमेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढाबी द्वारा तालुका विधिक सेवा समिति पुष्कर में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों एवं सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक ली गई।
बैठक में सचिव ने न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्तागंण आदि को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत पक्षकारों को तीव्र न्याय दिलाने एवं विवादों के स्थायी निराकरण के लिए उपयुक्त माध्यम है। लोक अदालत के माध्यम से छोटे-छोटे विवादों को बढ़ने से रोकने के लिए समय पर सुलझाया जा सकता है। साथ ही सभी अधिवक्तागण को लोक अदालत में समझाइश एवं पक्षकारों द्वारा प्रकरणों के राजीनामा से निस्तारण के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने के लिए भी निर्देशित किया। विशेष रूप से चिह्नित एनआईएक्ट के प्रकरणों में जारी किये गये नोटिसों को शत-प्रतिशत तामील करवाकर काउन्सलिग की जाए। इससे अधिक से अधिक मामलाें का निस्तारण लोक अदालत में हो सके।
बैठक में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति श्री राकेश कुमार, तालुका सचिव सुश्री कोमल कंवर, बार संघ अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण पाराशर, बार संघ उपाध्यक्ष श्री मुकेश सुनारिवाल व वरिष्ट अधिवक्ता श्री कुलदीप पाराशर, एस.के. चौधरी एव सरफुद्दीन, सहायक अभियोजन अधिकारी श्री ओमप्रकाश चौधरी उपस्थित रहे।