IGL गैस कंपनी की लापरवाही उजागर, मयूर कॉलोनी में रोड क्षतिग्रस्त, कॉलोनीवासियो ने जताया रोष, सौंपा ज्ञापन

अजमेर। आईजीएल गैस कंपनी के द्वारा मयूर कॉलोनी चंदवरदाई नगर अजमेर में गैस पाइपलाइन बिछाने हेतु लगभग तीन महीने पहले कॉलोनी की रोड को पूरे तरीके से खोद दिया गया था। उस समय कंपनी प्रशासन द्वारा कॉलोनी की विकास समिति के पदाधिकारी को यह आश्वस्त किया गया था कि गैस पाइपलाइन डालने के उपरांत टूटी हुई रोड को रिपेयर कर दिया जाएगा। किंतु 3 महीने बीत जाने के उपरांत भी कंपनी के द्वारा अभी तक रोड की मरम्मत नहीं करवाई गई है। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों एवं ठेकेदार से भी कॉलोनी विकास समिति द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी निरंतर संपर्क किया जाकर रोड को रिपेयर करवाने हेतु आग्रह किया गया। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा रोड रिपेयर नहीं करवाई जा रही है। कंपनी द्वारा रोड के बीचो-बीच कई बड़े खड़े भी खोदे गए थे जो अभी तक खुले हुए पड़े हैं। विगत सप्ताह ही बरसात का पानी एक बड़े खड्डे में बढ़ जाने के उपरांत एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रातः काल उसे खड्डे में गिर गए। जिसे बहुत मुश्किल से रेस्क्यू किया गया। इस प्रकार बरसात के मौसम में कोई भी जनहानि होने की प्रबल संभावना है। कॉलोनी की सड़क को दुरुस्त करने हेतु आईजीएल गैस कंपनी को पाबंद करवाने के सम्बन्ध में कॉलोनीवासी एकत्रित हुए एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सड़क की तुंरंत प्रभाव से मरम्मत करने की मांग की।  ज्ञापन सौंपने गए लोगो में सैय्यद मंसूर अली, कमल गंगवाल
ओम प्रकाश जैन, सुनील शर्मा, रबनवाज जाफरी, राजेंद्र गांधी, विजय पंड्या, हसन मोहमद खान, अकील अहमद, हमीदुल्लाह आदि कॉलोनीवासी मौजूद रहे।