रिक्त पदों से जूझ रहा है शिक्षा विभाग सौ से ज्यादा प्रिंसिपल को सौंपी CBEO की जिम्मेदारी, स्कूलों में और घटे प्रिंसिपल
बीकानेर
प्रदेश के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में वैसे ही प्रिंसिपल नहीं है और अब शिक्षा विभाग ने बचे हुए प्रिंसिपल में से भी एक सौ से ज्यादा को सीबीईओ बना दिया है। ऐसे में रिक्त पदों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। सेशन की शुरूआत में ही सरकारी स्कूलों की स्थिति बिगड़ती जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर राज्य के 103 प्रिंसिपल को सीबीईओ यानी चीफ ब्लॉक आफिसर की जिम्मेदारी दे दी है। ऐसे में बड़ी संख्या में ब्लॉक को अधिकारी मिल गए, लेकिन स्कूलों से ये पद रिक्त हो गए। बड़ी संख्या में प्रिंसिपल को स्कूल से हटाकर सीबीईओ के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। इससे न सिर्फ सरकारी हिन्दी माध्यम बल्कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से भी प्रिंसिपल हटाकर ब्लॉक में भेज दिए गए हैं। अलवर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर सहित कई जिलों में महात्मा गांधी स्कूल सहित कई महत्वपूर्ण स्कूल से भी प्रिंसिपल हटा दिए गए हैं। ऐसे में इन स्कूलों के संचालन में भी दिक्कत आने वाली है। अलवर के तीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से प्रिंसिपल हटा दिए गए हैं। बीकानेर के आडसर में स्थित सीनियर सैकंडरी स्कूल से भी प्रिंसिपल को हटाकर पांचू का सीबीईओ बना दिया गया है।
इसलिए लगाने पड़े सीबीईओ
दरअसल, राज्यभर में बड़ी संख्या में सीबीईओ के पद रिक्त होने के कारण प्रशासनिक व्यवस्था में परेशानी हो रही थी। यहां तक कि टीचर्स के वेतन व अन्य प्रशासनिक काम बाधित हो रहे थे। ऐसे में शिक्षा विभाग ने पहले सीबीईओ के पद भरने का काम किया है