200 किलो केले का वितरण किया

अजमेर। एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा मकरेडा सराधना गौरी कुण्ड मंदिर के पास पहाड़ियों में निवास कर रहे बंदरो को 200 किलो केले का वितरण किया गया। भीषण गर्मी से परेशान बेजुबान वन्यप्राणीयो की स्थिति को देखते हुए खाद्य सामग्री के रूप में 200 किलो केले का वितरण किया गया। साथ ही आमजन को वन्यप्राणीयो के लिए दान स्वरूप खाद्य वितरित करने के लिए प्रेरित किया। टीम के सभी सदस्यों ने गौरी कुंड माताजी के दर्शन कर वहा के पुजारी जी का भी आशिर्वाद लिया। सेवा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलने वाली संस्था 2016 से निरंतर अतिनिर्धन लोगो के लिए अपने निजी और आमजन के सहयोग से वस्त्र और राशन सामग्री से सेवा कर रही है और समय समय पर वन्य प्राणियों के लिए अपनी सेवा देती आ रही है। आज की सेवा में सहयोग श्री तीर्थ जी का रहा एवं सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,  बबिता ईनाणी (अध्यक्ष) (अध्यक्ष), नीरू गर्ग(कोषाध्यक्ष) एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे,