जयपुर, कोटा, जोधपुर की तर्ज पर विकसित होगा अजमेर-श्री देवनानी

पटेल मैदान में निःशुल्क मिलेगा खिलाड़ियों को प्रवेश- श्री देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष की जिला कलक्टर और निगम आयुक्त के साथ बैठक

कई मुद्दों पर चर्चा, दिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश

बजट घोषणाओं पर जल्द कार्यवाही के निर्देश

रसायनशाला में बनेगा पंचकर्म आयुर्वेदिक अस्पताल

ठेकेदार की राशि रोक कर कराया जाएगा कचहरी रोड़ का निर्माण

15 अगस्त से पहले शुरू होगा साइंस पार्क का काम

     अजमेर, 27 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित पटेल मैदान में एथलेटिक्स व फुटबॉल के खिलाड़ियों को निःशुल्क खेलने दिया जाए। जिला प्रशासन बजट घोषणाओं पर जल्द अमल करें। कचहरी रोड़ का निर्माण ठेकेदार की राशि रोक कर शॉर्ट टर्म नोटिस के आधार पर करवाया जाए। साइंस पार्क का काम 15 अगस्त से पहले शुरू करवाया जाएगा। अजमेर विकास जयपुर, कोटा एवं जोधपुर की तरह कराया जाएगा।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाऊस में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं नगर निगम सीईओ श्री देशल दान के साथ शहर से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं निर्देश दिए।