अजमेर उत्तर होगा पेयजल क्षेत्र में आत्मनिर्भर-श्री देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने की जलदाय विभाग के अफसरों से चर्चा

270 करोड़ रूपए की पाइप लाइन व एस.आर. टैंक का काम जल्द होगा शुरू

     अजमेर, 28 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने राज्य बजट घोषणा की अनुपालना में जलदाय विभाग से सम्बन्धित कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि 270 करोड़ रूपए लागत की पाइप लाइन व एस.आर. टैंक योजना का काम जल्द शुरू हो। बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वैल को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को सर्किट हाउस मेें जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य बजट घोषणा में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रके लिए 270 करोड़ रूपए की लागत से नसीराबाद से नौसल तक पाइप लाइन, कोटड़ा क्षेत्रमें एस.आर. टैंक व अन्य घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं के पूरा होते ही अजमेर उत्तर पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। अनियमित जलापूर्ति, कम प्रेशर से आपूर्ति व अन्य समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। इन योजनाओं पर शीघ्र डीपीआर बना कर  काम शुरू किया जाए। उन्होंने जयपुर में भी उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा की।

     श्री देवनानी ने अजमेर जिले को जलापूर्ति के लिए बीसलपुर बांध क्षेत्रमें बनने वाले इनटेक वैल के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अजमेर जयपुर के लिए यह इनटेक वैल बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने अफसरों से कहा कि शहर में बेवजह के शटडाउन ना लें। लगातार शट डाउन लेने से जलापूर्ति चरमरा जाती और शहर को परेशानी झेलनी पड़ती है। श्री देवनानी ने निर्देश दिए कि गेस्ट हाउस व अंदरूनी बस्तियों में अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

     उन्होंने कहा कि अगले महीने से त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है, विभाग नियमित व अतिरिक्त जलापूर्ति के लिए अभी से तैयारी कर ले। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति में व्यवधान की स्थिति में आमजन को हरसम्भव तरीके से पहले ही जानकारी दे दी जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने की जलदाय विभाग के अफसरों से चर्चा

270 करोड़ रूपए की पाइप लाइन व एस.आर. टैंक का काम जल्द होगा शुरू

     अजमेर, 28 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने राज्य बजट घोषणा की अनुपालना में जलदाय विभाग से सम्बन्धित कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि 270 करोड़ रूपए लागत की पाइप लाइन व एस.आर. टैंक योजना का काम जल्द शुरू हो। बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वैल को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को सर्किट हाउस मेें जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य बजट घोषणा में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रके लिए 270 करोड़ रूपए की लागत से नसीराबाद से नौसल तक पाइप लाइन, कोटड़ा क्षेत्रमें एस.आर. टैंक व अन्य घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं के पूरा होते ही अजमेर उत्तर पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। अनियमित जलापूर्ति, कम प्रेशर से आपूर्ति व अन्य समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। इन योजनाओं पर शीघ्र डीपीआर बना कर  काम शुरू किया जाए। उन्होंने जयपुर में भी उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा की।

     श्री देवनानी ने अजमेर जिले को जलापूर्ति के लिए बीसलपुर बांध क्षेत्रमें बनने वाले इनटेक वैल के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अजमेर जयपुर के लिए यह इनटेक वैल बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने अफसरों से कहा कि शहर में बेवजह के शटडाउन ना लें। लगातार शट डाउन लेने से जलापूर्ति चरमरा जाती और शहर को परेशानी झेलनी पड़ती है। श्री देवनानी ने निर्देश दिए कि गेस्ट हाउस व अंदरूनी बस्तियों में अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

     उन्होंने कहा कि अगले महीने से त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है, विभाग नियमित व अतिरिक्त जलापूर्ति के लिए अभी से तैयारी कर ले। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति में व्यवधान की स्थिति में आमजन को हरसम्भव तरीके से पहले ही जानकारी दे दी जाए।