दामोदर रोप वे प्रबंधन कमेटी ने देवी भक्तों के लिए ऑनलाईन ई टिकट बुक सेवा शुरू

पुष्कर के रत्नागिरी पहाड़ी पर स्थित ब्रह्माजी की पहली पत्नी एवं सुहागदात्री सावित्री माता के दर्शन के लिए भक्तों की सुविधार्थ लगाये गये रोपवे के टिकट लेने के लिए लगने वाली लंबी लंबी लाइनों से छुटकारा पाने के लिए रोपवे की व्यवस्था संभाल रहे दामोदर रोप वे प्रबंधन कमेटी ने देवी भक्तों के लिए ऑनलाईन ई टिकट बुक सेवा शुरू की है। श्रद्धालु अब मेरी राइड एप के जरिये रोपवे का ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकेंगे।
दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य  चमडिया ने बताया कि रत्नागिरी पहाड़ी पर स्थित सावित्री माता मंदिर में पहुंचने के लिए भक्तगणों की सुविधार्थ रोपवे का संचालन किया जा रहा है। रोपवे से पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पहुंचने के लिए भक्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। साथ ही रोपवे के टिकिट काउंटर पर भी लंबी लाइने लगने लगी थी। जहां पर टिकिट लेने के लिए भक्तों को काफी समय लगने के साथ परेशानी होती है। इस पर रोपवे प्रबंधन ने भक्तों की सुविधार्थ ऑनलाइन रोपवे टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। जिसका शुभारंभ पुष्कर के उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पौद्दार ने की। बताया कि अब श्रद्धालु बुक मेरी राइड एप के जरिये रोपवे का आसानी से घर बैठे बैठे ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकते है। इस एप के माध्यम से मोबाइल द्वारा आसानी से टाइम स्लॉट, कॉल द्वारा, काउंटर बुकिंग और एक नही कई बार टिकट बुक कर सकेंगे। बताया कि आगे जल्द ही बुक मेरी राइड व्हाट्सएप सेवा भी देना शुरू करेगी।