स्पीकर हैल्प डेस्क का शुभारम्भ
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने चिकित्सालय की आपातकालीन इकाई में स्पीकर हैल्प डेक्स का भी शुभारम्भ किया। यह हैल्प डेक्स प्रतिदिन अस्पताल में आने वाले हजारों मरीजों और उनके परिजनों को मार्गदर्शन का काम करेगी। यहां आने वाले प्रत्येक मरीज व परिजनों को उसके रोग के अनुसार विभाग व ओपीडी में जाने की सलाह दी जाएंगी। हैल्प डेस्क पर 24 घंटे कर्मचारी व अधिकारी तैनात रहेंगे। जो पूछताछ के लिए आने वालों को डॉक्टर, दवा, व जांच से संबंधित सलाह देंगे। अस्पताल में एक नई लैब का शुभारम्भ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने “एक पेड़ मॉ के नाम“ की भी शुरूआत की।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया एवं अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे भी उपस्थित रहे।