अफसरों के साथ पानी, कीचड़ में उतरे श्री देवनानी, खुद परखी व्यवस्थाएं
अफसरों को निर्देश, तुरंत सुधारें हालात
विधानसभा अध्यक्ष ने किया बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
अजमेर । विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को शहर का दर्द जाना। देवनानी अफसरों के साथ खुद कीचड़, जल भराव और नागरिकों आ रही समस्याओं में उतरें एवं निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा राहत कार्य तुरन्त शुरू हों, विस्तृत तैयारी करें, बारिश के बाद बड़े पैमाने पर सर्जरी की जाएगी। सालों से आ रही समस्याएं पूरी योजना के साथ समाप्त की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के साथ शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने अजमेर के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। जगह-जगह खड्ड़े, मिट्टी के ढेर और उधड़ी हुई डामर मिली। श्री देवनानी व जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पूरी तरह सड़क तो बारिश के बाद बनेगी लेकिन फौरी तौर पर राहत के लिए पेचवर्क और खड्ड़ों को भरने का काम किया जाए।
श्री देवनानी अधिकारियों के साथ सागर विहार कॉलोनी स्थित बर्ड पार्क एवं सेक्टर तीन पर पहुंचे। यहां बरसाती पानी भरा हुआ मिला। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि पम्प सेट लगाकर पानी निकाला जाए। जितने ज्यादा संभव हो सके पम्प सेट लगाए जाएं। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वैशाली नगर में चौधरी कॉलोनी पहुंचे। यहां थोड़ी सी बारिश में नाला ओवरफ्लो हो रहा है, गंदा पानी कॉलोनी में घुस रहा है। इस पर श्री देवनानी ने कहा कि नालों के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। बारिश रूकते ही काम शुरू होगा। सफाई एवं जलभराव रोकने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने मित्तल अस्पताल से बीएसएनएल चौराहे तक सड़क का भी निरीक्षण किया। यहां सड़कों पर अब भी पानी भरा है, सीवरेज के कारण समस्या है और सड़क निर्माण कई महीनों से रूका पड़ा है। इस पर श्री देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अफसरों को आपसी समन्वय से काम कर जलभराव को तुरन्त समाप्त करने एवं सड़क का काम शुरू करने के निर्देश दिए। देवनानी खुद कीचड़ और जल भराव में उतरे और मौके पर हालात देखे। बीएसएनएल चौराहे पर रोड तो बना दी गई लेकिन नालियां दो साल बाद भी नहीं बनने से सड़क पर पानी भर रहा है। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि नाली का निर्माण जल्द कराया जाए। जल भराव समस्या का स्थायी समाधान निकले। डिफेंस कॉलोनी में नाले का निर्माण नहीं होने से फॉयसागर से आ रहा बांडी नदी का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। जिला कलक्टर को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए गए।
श्री देवनानी ने फॉयसागर जाकर चादर चलने की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने अफसरों से फॉयसागर में शहर को जलापूर्ति की जानकारी ली। यहां से 3 के बजाए 1.8 एमएलडी पानी ही शहर में आपूर्ति होने की जानकारी मिली। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरी उपकरण व सामान तुरन्त खरीद कर 3 एमएलडी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस चौकी के सामने वाली गली, महावीर कॉलोनी में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर बृजलता हाड़ा, अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती नित्या के एवं नगर निगम आयुक्त श्री देशलदान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। इसके पश्चात श्री देवनानी ने सर्किट हाऊस में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समस्याओं के तुरन्त समाधान करने के निर्देश दिए।
कचहरी रोड़ के हालात सुधरेंगे
श्री देवनानी ने बताया कि अधिकारियों को कचहरी रोड़ की स्थिति तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। ठेकेदार की सिक्योरिटी राशि के करीब 5 करोड़ रूपए रोके गए हैं। इनमें से 3.5 करोड़ रूपए से कचहरी रोड़ को सुधारा जा रहा है। जल्द ही सड़क का टेंडल खोला जाएगा। इसके लिए जयपुर में भी बैठक ली गई।
530 करोड़ से सुधरेगी जल व्यवस्था
श्री देवनानी ने बताया कि राज्य बजट में शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए भी बड़े निर्णय लिए गए हैं। करीब 530 करोड़ रूपए की योजनाओं से अजमेर की पेयजल व्यवस्था सुधरेगी। इनमें 270 करोड़ रूपए से नसीराबाद से अजमेर की पेयजल व्यवस्था सुधरेगी। इसमें नसीराबाद से अजमेर कोटड़ा तक पाईप लाईन व तीन बड़े टैंक बनाए जाएंगे। इस लाईन के डलने से कोटड़ा व नौसर का अंतिम छोर अब प्रथम छोर हो जाएगा। इसी तरह 5 करोड़ की लागत से बीटीएस सिस्टम लगाया जाएगा यानि ट्रिपिंग होने पर भी पेयजल आपूत्रि्त बाधित नहीं होगी। इसी तरह 265 करोड़ की लागत से बीसलपुर क्षेत्र में इनटेक वैल बनेगा। इन कार्यों से शहर की सप्ताई क्षमता 5 टीएमसी से बढ़कर 7.2 टीएमसी हो जाएगी।