20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम व फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रुद्रा रेणु ने 20 सूत्री कार्यक्रम की सम्बंधित विभागों की माह जुलाई की मासिक प्रगति से अवगत कराया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम त्रैमास अप्रैल से जून 2024 तक 20 सूत्री कार्यक्रम में अजमेर जिला प्रथम स्थान पर रहा। इसके लिए समस्त अधिकारियों की सराहना की गई। राजीविका के सूत्र एसएचजी रिवॉल्विंग फण्ड व सीआईएफ, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्र संस्थागत प्रसव व अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम के सूत्र में प्रगति आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध उपलब्धि कम रही। शेष विभागों की प्रगति संतोषजनक रही। सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत गुणात्मक एवं मात्रात्मक उपलब्धि अर्जित करने के लिए निर्देश दिए गए। इसी प्रकार माह जुलाई की प्रगति के अनुसार फ्लैगशिप योजनाओं में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजना- निःशुल्क दवा योजना में प्रगति लक्ष्य अनुरूप कम रही। शेष विभागों की योजनाओं की प्रगति संतोषजनक रही। सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत गुणात्मक एवं मात्रात्मक उपलब्धि अर्जित करने के लिए निर्देश दिए गए।