गर्भवती महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, अब निशुल्क करा सकेंगी सोनोग्राफी

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत प्रदान की है। प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए राज्य सरकार गुरुवार को मां वाउचर योजना शुरू की है।  राजस्थान सरकार ने शिशु और मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए विशेष योजना की शुरू की है। इसका लाभ राजस्थान की सभी महिलाएं किसी भी पंजीकृत अस्पताल से ले सकती हैं। 
पूर्व में 8 मार्च 2024 को इस योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सिर्फ तीन जिलों-बारां, भरतपुर फलौदी में की गई थी, जो कारगर कदम साबित हुई। इसीलिए इस योजना को संपूर्ण प्रदेश में लागू किया जा रहा है। 

कैसे मिलेगा मां वाउचर योजना का लाभ?
चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से राजकीय सोनोग्राफी केंद्रों के साथ-साथ निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। गर्भवती महिलाओं को उनके मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा QR कोड आधारित ई-वाउचर मिलेगा। उस वाउचर को देकर किसी भी सूचीबद्ध निजी सेंटर में वे निःशुल्क सोनोग्राफी करा सकेंगी। बीते दिनों राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में बताया था कि हर गर्भवती महिला को एक वाउचर दिया जाएगा।  लेकिन अगर डॉक्टर को लगता है कि डिलीवरी से पहले दूसरे सोनोग्राफी की जरूरत है, तो उनकी रिकमेंडेशन पर दूसरा वाउचर भी फ्री उपलब्ध कराया जाएगा।