देवनानी की दिल्ली यात्रा - अजमेर के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों और राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों पर की चर्चा

अजमेर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शुक्रवार को दिल्ली यात्रा पर रहे। श्री देवनानी ने दिल्ली में  लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिडला, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर , कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की।

श्री देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिडला को मुलाकात में राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों के बारे में जानकारी दी। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से श्री देवनानी ने भेंट कर अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर भारतीय सेना की अस्थाई चौकी स्थापित करने के संदर्भ में चर्चा की।

श्री देवनानी ने  शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। 

स्पीकर श्री देवनानी ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से भी मुलाकात की। श्री देवनानी ने रेल मंत्री श्री वैष्णव से अजमेर में चल रही रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।