ब्यावर जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक के नेतृत्व में रसद विभाग की कार्यवाही
ब्यावर। (फ़तेह एक्सप्रेस) कन्ज्यूमर केयर अभियान के तहत ब्यावर जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक के नेतृत्व में रसद विभाग द्वारा विभागीय संयुक्त जांच दल जिसमें सुश्री भावना दयाल, एलएमओ, मुरारी लाल, प्रवर्तन निरीक्षक, द्वारा ब्यावर शहर के दस प्रतिष्ठानों की जाच की गई। इन प्रतिष्ठानों में से चार के विरूद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 एवं विधिक माप विज्ञान (डिब्बा बन्द वस्तुए) नियम 2011 के तहत जांच दल द्वारा निम्न प्रकार कार्यवाही की गई।
संयुक्त जांच दल द्वारा ब्यावर में महावीर लस्सी, पण्डित दूध भण्डार, सुनिल किराना, गणपत्ति नमकीन व् गणपति मिष्ठान सहित पांच प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही के दौरान कांटा असत्यापित पाया गया तथा कांटे का प्रमाण पत्र प्रदर्षित नहीं पाया गया। राजस्थान विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24 व राजस्थान प्रवर्तन नियम 2011 का नियम 22 के तहत शास्ती लगाई गई तथा एक कांटे जब्त किये गए। जाचं दल द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अनियमत्तिता पाये गये पांच प्रतिष्ठानों पर कुल 5500 रूपये की शास्ती लगाई गई।