पुष्कर मेला: पशु प्रतियोगिता के कार्यक्रम निर्धारित

पशुपालक प्रतियोगिता में भाग लेकर पारितौषिक एवं प्रमाण पत्र ले सकंेगें 

फतेह एक्सप्रेस न्यूज 

अजमेर । श्री पुष्कर पशु मेला 2024 के दौरान आयोजित होने वाली पशु प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इनमें पशुपालक भाग लेकर पारितौषिक एवं प्रमाण पत्र  प्राप्त कर सकते हैं।     पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि ऊंट रैली 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से होगी। दुग्ध प्रतियोगिता के लिए 12 नवम्बर को झरण सायं 6 बजे, 13 नवम्बर को प्रथम दुहारी प्रातः 6 बजे एवं द्वितीय दुहारी सायं 6 बजे तथा 14 नवम्बर को तृतीय दुहारी प्रातः 6 बजे तय की गई है।  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 13 नवम्बर को संकर गौवंश नस्ल प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से, गीर गौवंश नस्ल प्रतियोगिता दोपहर एक बजे से, भैंस वंश नस्ल प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे से होगी। अश्व वंश (मादा) प्रतियोगिता 12 नवम्बर को तथा अश्व वंश (नर) प्रतियोगिता 13 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से होनी तय की गई है। मेले में ऊंट प्रतियोगिता तथा सर्वश्रेष्ठ मेला पशु प्रतियोगिता 14 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। तीव्र दुहारी प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर को अपराह्न 4 बजे से रखा गया है।