पुष्कर मेला-2024 मधु तैलंग भट्ट द्वारा ध्रुपद गायन तथा पदमश्री गुलाबो सपेरा की होगी प्रस्तुतियां

अजमेर,(फ़तेह एक्सप्रेस)। अंतर्राष्ट्रीय श्री पुष्कर मेला-2024 के अन्तर्गत बुधवार, 13 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि श्री पुष्कर मेला-2024 का भव्य आयोजन हो रहा है। बुधवार 13 नवम्बर को प्रातः 9 बजे लगान स्टाईल में क्रिकेट मैच, प्रातः 11 बजे मूंछ प्रतियोगिता, प्रातः 11.30 बजे विदेशी मेहमानों के लिए साफा एवं तिलक प्रतियोगिता तथा दोपहर एक बजे अन्तर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेला मैदान में होगा। शिल्प ग्राम में हैंडीक्राफ्ट बाजार प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। सायं 5.30 बजे ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा पर मधु तैलंग भट्ट द्वारा ध्रुपद गायन प्रस्तुत किया जाएगा। पुष्कर सरोवर पर आरती सायं 6 बजे होगी। इसके पश्चात बेस्ट ऑफ राजस्थान लोक प्रस्तुतियां सायं 7 बजे मेला मैदान स्टेज पर आयोजित होगी। इसमें पदमश्री गुलाबो सपेरा द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गुरूवार, 14 नवम्बर को मेला ग्राउण्ड पर प्रातः 10.30 बजे महिलाओं की मटका रेस,, प्रातः 11.30 बजे से महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शिल्प ग्राम में हैंडीक्राफ्ट बाजार प्रातः 11 बजे शुरू हो जाता है। नये मेला ग्राउण्ड पर सायं 4 बजे सेंड आर्टिस्ट श्री अजय रावत द्वारा सेंड आर्ट प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार तय कार्यक्रम के अनुसार सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर महाआरती होगी। पुष्कर मेला ग्राउण्ड पर सायं 7 बजे बॉलीवुड सेलिब्रिटी नाईट में पदमश्री श्री कैलाश खेर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।