रात्रि चौपाल का आयोजन गुरूवार एवं शनिवार को

अजमेर,(फ़तेह एक्सप्रेस)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरूवार 28 नवम्बर को ग्राम पंचायत खातौली पंचायत समिति सिलोरा में एवं शनिवार 30 नवम्बर को ग्राम पंचायत दिलवाड़ा श्रीनगर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। सहायक निदेशक लोक सेवाएं विनीता स्वामी ने बताया कि रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मौके पर समस्त विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।