.jpeg)
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित
अजमेर, (फ़तेह एक्सप्रेस)। आगामी 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी की अध्यक्षता में सोमवार को न्यायालयाें में लम्बित एन.आई. एक्ट प्रकरणों के अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक प्रकरणों में लोक अदालत के नोटिस जारी कराना, पक्षकारान के मध्य प्री काउंसलिंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया। नोटिसों की तामील के संबंध में आनी वाली बाधाओं से अवगत कराने एवं समाधान करने के निर्देश प्रदान किए गए।