
होण्डा कार इण्डिया लिमिटेड राजस्थान का कैंपस प्लेसमेंट 5 दिसम्बर को
अजमेर, (फ़तेह एक्सप्रेस)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कैंपस ड्राइव का आयोजन प्रस्तावित है। होण्डा कार इण्डिया लिमिटेड राजस्थान का 5 दिसम्बर को कैंपस में फीटर, ऑटोमोबाईल, मशिनिस्ट टर्नर, डीजल मैकेनिक, एवं वेल्डर व्यवसाय से वर्ष 2021 से आईटीआई पास केवल राजस्थान के पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकते है। आयु सीमा फ्रेशर अभ्यर्थी के लिए 18 से 23 वर्ष एवं अनुभवी अभ्यर्थी के लिए 19 से 25 वर्ष हैैं। कम्पनी द्वारा अप्रेन्टिशिप के लिए फ्रेशर अभ्यर्थी एवं अनुभवी अभ्यर्थियों को फिक्सड टर्म एसोसिएट पद पर भर्ती की जाएगी। वेतन लगभग अप्रेन्टिशिप में 13550 रूपए एवं फिक्सड टर्म में 25450 रूपए देय होगा।
श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड भिवाड़ी अलवर के कैम्पस में आईटीआई के अभ्यर्थीयों के लिए 100 सीटेेें एवं नॉन आईटीआई के अभ्यर्थीयों के लिए 50 सीटें है। कैम्पस में 10वी, 12वीं, एवं आईटीआई पास के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी भाग ले सकते है। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष हैैं। इस कैम्पस में फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई पास एवं 2024 की अन्तिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते है। संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी श्री प्रमोद कुमार कांकाणी ने बताया कि सभी भाग लेने वाले अभ्यर्थी 6 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, मूल दस्तावेज एवं अपने अनुभव प्रमाण पत्र मय 2 कॉपी फोटो लेकर उपस्थित होंगे।