किसान ऑनलाइन आवेदन कर किसान सम्मेलन में पा सकते हैं स्वीकृति

अजमेर, (फ़तेह एक्सप्रेस )। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 13 दिसम्बर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में जिले को 250 किसानों को सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र की प्रशासनिक स्वीकृति ऑनलाइन जारी करने के लिए लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।


उपनिदेशक उद्यान आरती यादव ने बताया कि इसके लिए विद्युत कनेक्शन से वंचित किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 3, 5, 7.5 एंव 10 एचपी क्षमता तक सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना पर ईकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अनूसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति के कृषकों को 45000 रूपए अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। आवेदन के लिए किसान को अपने नजदीकी ई-मित्र या स्वयं के स्तर पर जनआधार के माध्यम से राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अनुमोदित फर्मों का चयन करते हुए नवीन जमाबन्दी व सादे कागज पर विद्युत कनेक्शन नहीं होने का स्वघोषित शपथ पत्र जो संबंधित पटवारी अथवा कृषि पर्यवेक्षक से प्रमाणित हो आवेदन के समय राजकिसान साथी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी उद्यान कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।