लाभार्थियों के ठहराव के लिए अस्थाई चैक पोस्ट का गठन

अजमेर, (फ़तेह एक्सप्रेस)। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से शामिल होने वाले लाभार्थियों के ठहराव के लिए अस्थाई चैक पोस्ट का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले की पंचायत समिति अंराई एवं सिलोरा के लिए गेगल चैक पोस्ट, पुष्कर एवं पीसांगन पंचायत समिति के लिए जनाना चैक पोस्ट, श्रीनगर पंचायत समिति के लिए बड़ल्या इंजीनियरिंग कॉलेज के पास तथा पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के लिए अजमेर बायपास ऎंट्री चैक पोस्ट की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार जयपुर एवं दूदू जिले के लिए गेगल टोल पर, ब्यावर के लिए सराधना राजगढ़ चौराहा, भीलवाड़ा जिले के लिए बड़ल्या इंजीनियरिंग कॉलेज के पास, केकड़ी जिले के लिए अजमेर बायपास एंट्री एवं नागौर जिले के लिए जनाना नया बाईपास चौराहा पर चैक पोस्ट की व्यवस्था की गई है।