
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 3 वर्षीय बालिका के साथ दुराचार की घटना पर लिया संज्ञान
अजमेर, (फ़तेह एक्सप्रेस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री महेंद्र कुमार ढाबी ने श्रीनगर थाना क्षेत्र में घटित 3 वर्षीय बालिका के साथ दुराचार की घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच अधिकारी थानाधिकारी श्रीनगर से प्रकरण की समस्त जानकारी लेते हुए पीड़िता को तुरंत ही आर्थिक सहायता प्राप्त करने को कहा।
सचिव श्री महेंद्र कुमार ढाबी ने समस्त कार्यवाही तुरंत किए जाने के लिए कहा। पीड़ित बालिका को मानसिक संबल एवं परिवारजन को सहयोग प्रदान करने के लिए महिला पैरा लीगल वालंटियर को नियुक्त कर परिवार को पीड़ित प्रतिकर योजना की समस्त जानकारी देते हुए बालिका की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं बालिका के उचित उपचार के लिए कहा। प्रकरण में बाल कल्याण समिति के सदस्यों से भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है एवं बाल मित्र के माध्यम से बालिका को एवं उसके परिवार को मानसिक सहयोग एवं समस्त विधिक जानकारी प्रदान की जा रही है।