पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा, जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर, पंडित दीनदयान उपाध्याय सम्बल पखवाड़े की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीसी के माध्यम से आयोजित हुई। इसमें अधिकारियों को प्रो एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर  लोक बन्धु ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़े में समस्त अधिकारी प्रो एक्टिव होकर कार्य करेंगे। साथ ही समस्त जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी न्यूनतम एक शिविर में प्रतिदिन उपस्थित रहकर निर्धारित कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। उनके द्वारा प्री कैम्प में किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ फोलोअप कैम्पों के संबंध में भी कार्ययोजना बनाई जाएगी। उपखण्ड अधिकारी विभागीय कार्यों को क्रॉस वेरीफाई भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न राजस्व न्यायालयों के नोटिस प्री कैम्प में ही तामील करवाने का प्रयास करें। आवश्यकता होने पर नोटिस चस्पा कराने की कार्यवाही भी करें। विभिन्न विभाग कैम्प से पूर्व सर्वे करवाकर प्रकरणों को चिन्हित करेंगे। इसके पश्चात कोई प्रकरण शेष नहीं होने का प्रमाण-पत्र भी सरपंच आदि से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभांवितों के प्रवास किए जाने पर मौका पर्चा बनाकर रिपोर्ट तैयार की जाए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लंबित आवेदनों को निस्तारित करने के साथ ही आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के काम भी सभी हो जाने चाहिए। चयनित बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन कैम्प के दौरान ही करें। बीपीएल परिवारों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के लिए उनके आवेदन भी भरवाएं। यूडीआईडी कार्ड के लिए लंबित आवेदनों की सूची बनाकर पंचायतवार बांटे। इनकी पूर्व सूचना देकर प्रकरण निस्तारित करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के समस्त पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखें। निक्षय पोषण योजना के लाभान्वितों की संख्या बढाई जाने की आवश्यकता है। पेयजल कनेक्शन के लिए प्राप्त प्रत्येक आवेदक को नल कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही की जाए। जलदाय विभाग के स्वीकृत ग्रीष्मकालीन आकस्मिक कार्यों का उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ अंतिम छोर पर जल दबाव की समस्या का निस्तारण करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की भी ग्राम पंचायत स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए। हरियाळो राजस्थान के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार लगातार वृक्षारोपण करवाएं। स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित हो। पंचायत राज विभाग से जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित जल संरक्षण संरचनाओं की मरम्मत पंचायतों से करवाना सुनिश्चित करें। जिले के समस्त पशुओं का टीकाकरण होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसरों में स्थित शौचालयों की सफाई करवाएं। आगामी 7 जुलाई से पहले शौचालयों की मरम्मत होनी चाहिए। अनुपयोगी सामग्री को भी निस्तारित करें। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स कोई भी सत्यापन से शेष नहीं रहना चाहिए। पत्थरगढ़ी एवं सीमाज्ञान के प्रकरणों को प्री-कैम्प में निस्तारित करें। बंद रास्ते भी इसी दौरान खुलवाएं। अप्रयुक्त भूमि एवं भवनों की रिपोर्ट बनाकर तैयार रखें।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे