पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल राहत हेतु बड़ी सौगात जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा 20 ट्यूबवेल स्वीकृत

अजमेर, राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक  सुरेश सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या को समझते हुए एक के बाद एक जनहितैषी निर्णय लेते हुए पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नवीन ट्यूबवेल स्वीकृत किए, जिनमें से अधिकतर स्थानों पर ट्यूबवेल खोदकर कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है।

     ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए रावत ने उपयुक्त स्थानों पर ट्यूबवेल खुदवाने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणों को गर्मी के इस विकट समय में पानी के लिए संघर्ष न करना पड़े।

स्वीकृत ट्यूबवेलों के प्रमुख स्थान इस प्रकार हैं

भिलावट- झूझार जी के स्थान के पास

पुष्कर- राजकीय महाविद्यालय

करडाला- देवनारायण मंदिर के पास

सिंगला- नदी के पास

नोसल- गउ सागर तालाब के पास

रूपनगढ़- धोली बावड़ी भदूण बगीची पर

रूपनगढ़- रूपनगढ़ में

रूपनगढ़- कुमावत छात्रावास (हाईवे) के पास कृ बोरिंग व मोटर सहित

रूपनगढ़- झूंपा की ढाणी शिव मंदिर के पास कृ बोरिंग, मोटर सहित

रूपनगढ़- बंजारा, कालबेलिया, भाट बस्तीराह मोहल्ले

करकेड़ी- छतरियों की ढाणी के पास

कल्याणीपुरा- गांव के अंदर

बुबानी- सालों की ढाणी में

मशीनिया- बालाजी मंदिर के पास

डुमाडा- शिव मंदिर के पास

मुहामी- श्मशान भूमि, रावतों की

जाटिया- नया तालाब, नाग देवता मंदिर के पास

भुडोल- खोड़ा माता मंदिर के पास

जाटली- रामदेव जी मंदिर के पास

भवानीखेड़ा- माता जी मंदिर के पास

     इन ट्यूबवेलों की स्थापना से न केवल आमजन को दैनिक जीवन में राहत मिलेगी, बल्कि खेतिहर किसान, गौपालक और विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

     जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा कि “जनसेवा ही मेरा धर्म है। जब तक पुष्कर क्षेत्र में एक भी गांव प्यासा रहेगा, तब तक हमारा प्रयास जारी रहेगा।” उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिन स्थानों से अब तक पानी की समस्या की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां भी शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।