.jpg)
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार 28 जून को प्रातः 10 बजे के.डी. साहू मैरिज गार्डन, ज्ञान विहार में आयोजित राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु फ्रांस एवं जर्मनी की अध्ययन यात्रा पश्चात अजमेर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। देवनानी सायं 5 बजे विधायक कोष से चूड़ी बाजार में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार, 29 जून को दोपहर 12 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे। देवनानी हरिसेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा में आयोजित संत गंगाराम सािहब दासीन के 29वें वार्षिक (बरसी) उत्सव एवं बाबा हरिराम साहिब के 75वें वार्षिक उत्सव में भाग लेंगें। इसके पश्चात अपरान्ह 4 बजे अजमेर लौटेंगे। श्री देवनानी सायं 6 बजे ऊसरी गेट पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार उपरांत लोकार्पण कार्यक्रम तथा सायं 7 बजे महेश वाटिका बी.के. कौल नगर में आयोजित भारत विकास परिषद के नवीन शाखा के शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे।