पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा जिला कलक्टर ने उपखण्ड सरवाड़ के ग्राम बिड़ला में लगाई रात्रि चौपाल

38 परिवाद हुए प्राप्त, मौके पर 12 परिवाद हुए निस्तारि अजमेर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को उपखंड सरवाड़ की ग्राम पंचायत बिड़ला में जिला कलक्टर  लोकबंधु की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने उनकी समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में कुल 38 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। इनमें से मौके पर 12 परिवेदनाओं निस्तारण किया गया। इनमें नामांतरण, रास्तों पर अतिक्रमण, आपसी सहमति से बंटवारा, भूमि पट्टे जैसे प्रकरण शामिल रहे।

     चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता, पंचायत के लिए पौधों की मांग, घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को स्थानांतरित करने, आम रास्तों पर जलभराव, हैंडपंप दुरुस्तीकरण, स्कूल भवन की मरम्मत, धर्मशाला से अतिक्रमण हटाने जैसी समस्याएं भी रखी।

     जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंत्योदय शिविरों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाया जाए। इसके लिए प्री कैंप आयोजित कर लाभार्थियों की पहचान की जाए तथा आवश्यकता अनुसार फोलोअप कैंप भी लगाए जाएं।

     उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से दौरे करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करे  इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर, तहसीलदार सरवाड़ बंटी राजपूत, सरपंच  देवकरण गुर्जर, विकास अधिकारी  राजेन्द्र कुमार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  रामेश्वर प्रसाद झरोटिया, सहायक अभियंता  अक्षय कुमार गुप्ता,  रमाकांत शर्मा,  सुरेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी  रामदेव गुर्जर, वन अधिकारी  दुर्गेश कुमार सैनी, डॉ. कविता पानीकर, नायब तहसीलदार  राकेश कुमार, अभिलेख निरीक्षक  धर्मेंद्र पहाड़िया, पटवारी अरविंद सिंह एवं  कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।