अटल ज्ञान केन्द्र गांव-गांव में डिजिटल क्रांति की ओर सुनहरे कदम-मंत्री रावत

     अजमेर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को डिजिटल युग की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ऎतिहासिक पहल करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के अथक प्रयासों से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के बुबानी, भूडोल, नारेली, घूघरा, रामनेर ढाणी, गनाहेडा, बांसेली, देवनगर, बबायचा, बीर, उटडा, डूमाडा, भांवता, सराधना, हटूण्डी, सोमलपुर, गगवाना, पनेर और रूपनगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर “अटल ज्ञान केंद्र” खोले जाएंगे।

     इन प्रत्येक केंद्रों पर 12.50 लाख रूपए की राशि व्यय की जाएगी, जिससे इन गांवों में शिक्षा, कैरियर मार्गदर्शन और डिजिटल संसाधनों की क्रांति आएगी।

ग्रामीण युवाओं को मिलेगा एक ही छत के नीचे “ज्ञान और अवसर” का केंद्र

     मंत्री रावत ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी, कैरियर काउंसलिंग और डिजिटल संसाधनों का अभाव बना हुआ है। इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, राजस्थान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर 25 दिसंबर 2024 को सुशासन दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की थी।