.jpg)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी व नामांतरण की कार्यवाही होने से खातेदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा अन्तर्गत शिविर ग्राम पंचायत भामोलाव में आयोजित कैम्प में प्रार्थीगण दाउसिंह, रामसिंह, शंकरसिंह पुत्र छोटू सिंह जाति नायक निवासी भामोलाव ने शिविर प्रभारी तहसीलदार अरांई के समक्ष उपस्थित होकर ग्राम भामोलाव में अपने खातेदारी भूमि खसरा नं. 1331/630 की भूमि का अपने अपने हिस्से अनुसार बंटवारा करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी ने शिविर स्थल पर ही पटवारी हल्का भामोलाव व भू.अभि. निरीक्षक सिराेंज को तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं बटवारा प्रस्ताव तैयार करने के लिए आदेशित किया। शिविर में पटवारी हल्का डांग एवं भामोलाव द्वारा दो शुद्धि पत्र तैयार कर प्रार्थी को राहत प्रदान की गई। पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षक ने प्रार्थीगण के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार को प्रस्तुत किया। इसे तहसीलदार ने शिविर स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी मौके पर ही नामांतरण की कार्यवाही कर खातेदारों को राहत पहुंचाई। उक्त कार्यवाही की जानकारी मिलते ही प्रार्थीगणों के चेहरे खुशी से खिल उठेे। उन्होने कैम्प प्रभारी व राजस्व टीम को धन्यवाद दिया एवं इस तरह कैम्प लगाकर कृषकों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किये जाने पर राज्य सरकार एवं यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी की सराहना की।