पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा स्वस्थ धरा तो खेत हरा खेत की मृदा का नमूना लेकर संतुलित उर्वरक प्रयोग करने की मिली सलाह

     ग्राम पंचायत भामोलाव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए प्रगतिशील कृषक  हंसराज पुत्र नाहरा जाट निवासी भामोलाव पूर्व में बिना मिट्टी जांच के खेती करते थे, जिससे संतुलित उर्वरक मात्रा प्रयोग नहीं हो पाती और लागत अनुरूप उत्पादन नहीं मिल पाता था। कृषक ने कृषि विभाग से सम्पर्क किया और उत्पादन कम होने की व्यथा सुनाई। इस पर वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक श्री हेतराम जाट ने तुरंत कृषक के साथ क्षेत्र भ्रमण कर मृदा का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। इसकी जांच प्राप्त होने पर कृषक को हस्तगत कराते हुए सन्तुलित उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस पर कृषक के खेत में जांच अनुसार डीएपी-26 किलो/हैक्टर, एमओपी-10 किलो/हैक्टर, यूरिया-6 किलो/हैक्टर के हिसाब से उर्वरक मात्रा प्रयोग करने तथा सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक सल्फेट-25 किलो/हैक्टर व फैरस सल्फेट-20 किलो/हैक्टर प्रयोग किया गया।

     इससे कृषक को उपज मे वृद्धि हुई एवं भूमि दशा में सुधार हुआ। कृषक की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। इसका कृषक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के लिए राज्य सरकार तथा कृषि विभाग की प्रशंसा की। शिविर में तहसीलदार श्री हरिराम, नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह राठौड़ व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।