
बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान केक काटकर काव्या का मनाया गया जन्मोत्सव
दिव्या देवी पत्नी गोपाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ब्रिकचियावास (पीसांगन) के एक वर्ष पूर्व बालिका काव्या का जन्म हुआ था। भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन के निर्देशन में बेटी का जन्मोत्सव मनाया गया। बच्ची को केक काटकर खिलाया गया व ड्रेस, खिलौने और चॉकलेट भेट की गई। साथ ही माता दिव्या देवी जी को चुंदरी ओडाकर सम्मान दिया गया। पंचायत परिसर में काव्या के नाम से एक पौधा लगाया गया। उचित सम्मान पाकर व समाज में बच्ची के जन्म के प्रति बनती सकारात्मक धारणा को देख माता दिव्या की आंखें भर आई। नम आँखों से उन्होंने राजस्थान सरकार का बालिका जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने के लिए तहे दिल से आभार प्रकट किया।