.jpeg)
मरीजो को सुविधा प्रदान करने के लिए किया विधायक हेल्प डेस्क का उद्घाटन-भदेल
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने मंगलवार को सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए विधायक हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया।
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि इस हेल्प-डेस्क के काउंटर से मरीज एवं उनके साथ आए परिजनों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों को सारी जानकारी, मार्गदर्शन व सहायता एक स्थान पर उपलब्ध हो जाएगी। इसके उपरांत भी यदि किसी मरीज को परेशानियां आती है, तो वहां उपस्थित कार्मिक द्वारा हरसंभव मरीज की मदद की जाएगी। हेल्प डेस्क का काउंटर 24 घण्टे खुला रहेगा और इस पर शिफ्टों के अनुसार कार्मिकों की डयूटी लगाई जाएगी। हेल्प डेस्क से मरीजों व उसके परिजनों को हॉस्पीटल में चिकित्सा विभागों डाक्टर्स की उपलब्धता, मरीज के भर्ती प्रक्रिया, कौनसा फार्म किस के लिए भरना है, एम्बुलेंस, वार्ड आदि की जानकारी मुहैया करवाई जावेगी। विधायक भदेल द्वारा गायनिक वार्ड, ब्लड स्टोरेज, व अन्य वार्डों को निरीक्षण किया गया और संबंधी चिकित्सक व स्टाफ को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
विधायक भदेल ने कहा कि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करना एवं समय पर उपचार उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। पूर्व में भी विधायक कोष के माध्यम से 50 लाख रुपए की राशि जारी कर सेटेलाईट चिकित्सालय को एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई थी, कोरोना काल में सम्पूर्ण चिकित्सालय में ऑक्सीजन की लाईन डलवाई गई, साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया था। इस चिकित्सालय की आवश्यकतानुसार उपकरणों, डाक्टर्स, स्टॉफ आदि की पूर्ति समय-समय पर की गई है और आगे भी इसी लक्ष्य को ध्यान में रखा जाएगा कि यहां पर आने वाले हर मरीज को समुचित इलाज किया जा सकें।
सेटेलाईट चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राकेश पोरवाल द्वारा विधायक महोदया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायक महोदया द्वारा इस चिकित्सालय को और आगे बढाने के लिए कार्य करती आई है। इनके द्वारा चिकित्सालय की 100 बेड्स की क्षमता को बढाकर 180 बेड तक किया गया। चिकित्सालय में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, अन्य संवर्गाे के नए पद सृजित करवाकर उन पर नियुक्तियां कराई गई।
मरीजो को ऑर्थोपेडिक की सुविधा शीघ्र मिलेगी- भदेल
हेल्प डेस्क के शुभारंभ के अवसर पर सैटेलाईट चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों द्वारा विधायक भदेल से निवेदन किया गया था कि इस हॉस्पीटल में ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की सुविधा नहीं है। इसके कारण आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है और उन्हे जेएलएन चिकित्सालय भेजना पडता है। इसको ध्यान में रखते हुए विधायक भदेल ने शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को चिकित्सालय में ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा गया। इस पर प्रधानाचार्य द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि इस चिकित्सालय में शीघ्र ही ऑर्थाेपेडिक डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।