
अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एमडी चोपदार 3 जुलाई को दरगाह अजमेर शरीफ में करेंगे जियारत
अजमेर, राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार आगामी 3 जुलाई को ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह, अजमेर शरीफ में जियारत करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अजमेर शरीफ पहुंचेंगे।
इस अवसर पर चोपदार जयपुर स्थित निज निवास से सुबह 9 बजे रवाना होंगे और दोपहर 2.30 बजे अजमेर पहुंचने का कार्यक्रम तय किया गया है। अजमेर शरीफ पहुंचने के बाद, चोपदार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाएंगे एवं दुआ करेंगे। जियारत के उपरांत सर्किट हाऊस में प्रेसवार्ता को भी संबोधित करेंगे। इसमें वे राज्य में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों, अल्पसंख्यक विभाग की आगामी योजनाओं एवं संगठनात्मक विषयों पर विचार साझा करेंगे।