.jpeg)
संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने राजस्व अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक लक्ष्य आधारित कार्य योजना बनाकर राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अजमेर, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप संभाग स्तर पर राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्व अर्जन से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और विभागीय प्रगति एवं लक्ष्यों की पूर्ति की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने आबकारी, परिवहन, खनिज, कर तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने के लिए सभी विभाग सुनियोजित एवं प्रभावी रणनीति के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी राजस्व अर्जन विभागों के लिए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाते हुए ऎसे नवाचार करें जिनसे राजस्व वृद्धि के साथ जनसाधारण को भी समयबद्ध सेवाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए बकाया वसूली, निरीक्षण, फील्ड विजिट और तकनीकी माध्यमों का अधिकाधिक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों से पीछे चल रहे विभाग शीघ्र विस्तृत कार्य योजना बनाकर उसे लागू करें और आगामी समीक्षाओं में प्रगति सुनिश्चित करें।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने राजस्व संग्रहण में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय के माध्यम से इन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए ताकि कार्यों की गति बाधित नहीं हो। संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप राजस्व अर्जन की दिशा में गंभीरता, तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए। इससे निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त आबकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुमन भाटी, वरिष्ठ खनिज अभियंता, उपायुक्त कर विभाग तथा उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।