संभागीय आयुक्त ने दिए वर्षों से लम्बित राजस्व प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एरियर रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित

     अजमेर, मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राजस्व एवं अधीनस्थ न्यायलयों में वर्षों से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए गठित स्थायी एरियर रिव्यू कमेटी की बैठक वीसी के माध्यम से संभागीय आयुक्त  शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

     संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने बैठक में निर्देश दिए कि समिति द्वारा वर्ष में कम से कम 4 बार त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जाए। इसमें तीन माह का अन्तराल रहेगा। राजस्व एवं अधीनस्थ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। ऎसे सुधारात्मक पद्धतियां अपनाने के लिए अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों को निर्देशित करेगी जो कि प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए उचित हो।

     उन्होंने अधिकारियों को अत्यधिक पुराने राजस्व प्रकरणों का निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा लम्बित पुराने प्रकरणों की सूचना प्रत्येक माह भेजी जाने के निर्देश दिए। एरियर रिव्यू कमेटी की समीक्षा बैठक का नियमित आयोजन किया जाएगा। साथ ही बैठक कार्यवाही विवरण सहित प्रकरण निस्तारण व सुधारात्मक पद्धतियां अपनाने संबंधी प्रतिवेदन रिपोर्ट वर्ष में 5 अप्रैल, 25 जुलाई, 5 अक्टूबर व 5 जनवरी को राजस्व विभाग को प्रेषित की जाएगी।

     बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त  दीप्ति शर्मा, राजस्व अपील अधिकारी अजमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, अजमेर, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा वीसी के माध्यम से जुड़ें।